Atiq Ahmed Sabarmati: गुजरात के करीब पहुंचते ही बदल गए अतीक के तेवर!

यूपी तक

29 Mar 2023 (अपडेटेड: 29 Mar 2023, 10:54 AM)

Atiq Ahmed Sabarmati:गुजरात के करीब पहुंचते ही बदल गए अतीक के तेवर!

follow google news

Atiq Ahmed Sabarmati: तो यूपी से बाहर आते ही मानो अतीक अहमद की सांस में सांस आई. मानो अतीक को करार मिल गया. यकीं ना हो तो इन तस्वीरों को देखिए कि कैसे गुजरात के नजदीक आते ही अतीक की बॉडी लैग्वेज ही मानो बदल गई. उसका चेहरा खिल गया. राजस्थान के कोटा में अनंतपुरा पुलिस स्टेशन में जब अतीक का काफिला रुका था, ये तस्वीरें उस समय की हैं.

यह भी पढ़ें...

यहां फ्रेश होने के बाद मानो अतीक का मन भी हल्का हो गया. वो हाथ हिला कर मीडिया को इशारा करता है. एकदम अपने वाले स्टाइल में. फिर वो मुस्कुराता हुआ पुलिस वालों से बात करते हुए आगे बढ़ता है. इस दौरान अतीक से बात करने वाले पुलिसवाले भी कुछ मुस्कुराते से नजर आते हैं.

atiq ahmed waved his hands to public, speaking to cops

    follow whatsapp