Atiq Ahmed : पुलिस के हाथ लगा अतीक का पोस्टर..जिसमें लिखा है कुछ ऐसा कि उड़ जाएंगे होश!

यूपी तक

• 04:00 AM • 07 Apr 2023

Atiq Ahmed : पुलिस के हाथ लगा अतीक का पोस्टर..जिसमें लिखा है कुछ ऐसा कि उड़ जाएंगे होश!

follow google news

माफिया अतीक अहमद के गुर्गे लगता है आज भी रात काली के बाद सवेरा होने का इंतजार कर रहे है..हम यूं ही नहीं ये बात कह रहे हैं..दरअसल पुलिस ने रिमांड की अर्जी दाखिल की थी जो बीते मंगलवार को स्वीकार हो गई पुलिस ने पांचों आरोपियों को 6 घण्टो की रिमांड मिल गई। पुलिस ने पांचों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की तो पुलिस को कई जानकारियां मिली। इन पांचों अभियुक्तों की निशानदेही पर चकिया के टूटे हुए दफ्तर से एक रजिस्टर व दो आईफोन फोन के साथ दो आधार कार्ड बरामद हुए थे। आधार कार्ड अली के नाम पर बना हुआ था इस रजिस्टर के अंदर जब पुलिस ने गहनता से पड़ताल की तो पुलिस को रजिस्टर के अंदर एक पन्ना मिला है . जिसपर अतीक अहमद उर्फ पहलवान की तस्वीर बनी हुई है और उस पर लिखा हुआ है ‘रात कितनी भी काली हो सवेरा जरूर होता है’ 

यह भी पढ़ें...

It seems that the henchmen of Mafia Atiq Ahmed are still waiting for the morning after night for atiq.. We are not saying this without any reason.. When the police strictly interrogated the five accused, the police got many informations. At the instance of these five accused, two Aadhaar cards along with a register and two iPhone phones were recovered from Chakia’s broken office. The police have found a page inside the register. On which the picture of Atiq Ahmed aka Pehelwan is made and it is written on it ‘Raat Kitni Bhi Kali Ho Savera Zaroor Hota Hai’.

    follow whatsapp