Atiq Ahmed: जब यहां घुसा अतीक तो पुलिसवाले चिल्लाकर बोले- कुंडी मत लगाना

यूपी तक

30 Mar 2023 (अपडेटेड: 30 Mar 2023, 09:16 AM)

Atik Ahmed: जब यहां घुसा अतीक तो पुलिसवाले चिल्लाकर बोले.. ‘कुंडी मत लगाना..’

follow google news

Atiq Ahmed: अतीक अहमद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें पुलिसवाले उसे बोल रहे हैं, ‘कुंडी मत लगाना’. यह वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है. असल में अतीक को पिछले दिनों साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया था. उमेश पाल अपहरण केस में अतीक समेत तीन को उम्र कैद की सजा सुनाई गई. इसके बाद अतीक को फिर से साबरमती जेल में शिफ्ट कर दिया गया. 

यह भी पढ़ें...

इस बीच अतीक अहमद का ये वीडियो वायरल होने लगा है. इस खबर की शुरुआत में दी गई वीडियो रिपोर्ट में आप इस वायरल वीडियो  और अतीक अहमद के पूरे रिएक्शन को देख सकते हैं.

Atiq Ahmed’s video is getting viral on social media. In this video policemen are telling him, ‘Don’t latch’. Watch the entire episode in the video shared above.

    follow whatsapp