Atiq Ahmad : अतीक को एक बार में साबरमती जेल से प्रयागराज लाने का खर्च सुनेंगे तो सन्न रह जाएंगे..

यूपी तक

12 Apr 2023 (अपडेटेड: 12 Apr 2023, 10:25 AM)

Atiq Ahmad:अतीक को एक बार में साबरमती जेल से प्रयागराज लाने का खर्च सुनेंगे तो सन्न रह जाएंगे..

follow google news

साबरमती जेल से करीब 2 हफ्ते बाद फिर से अतीक वापस लाया जा रहा है प्रयागराज..सरपट दौड़ रही है उसकी गाड़ी,,तगड़ी है सुरक्षा,,ऐसे में सवाल उठता है कि करीब 12 सौ किमी से अतीक को बार-बार लाने और ले जाने में कितना खर्च हो रहा है..क्या है अतीक के एक ओर के सफर का खर्च..तो आज यूपीतक देगा आपको अतीक के इस सफर का हिसाब-किताब..जिसे सुनकर आप सन्न रह जाएंगे..जी इतना खर्च सुनकर आपका दिमाग घूम जाएगा #RPT0127

यह भी पढ़ें...

UP government is spending 10 lakh rupees in bringing and carrying Atiq, this is the complete calculation of the expenditure

    follow whatsapp