ADVERTISEMENT
इस वक्त सब इतंजार कर रहे हैं 22 जनवरी का जब राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी ऐसे में उसकी महत्वता जानने के लिए बहुत जरूरी हो जाता इतिहास के पन्नों को पलटना और उसी इतिहास का सबसे खास भाग है 6 दिसबंर 1992 का दिन. जी हां, ये वो तारीख है जब लाखों की संख्या में आए कारसेवकों ने बाबरी ढांचा गिरा दिया था. हर जगह जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे थे.पुलिस बल मौजूद तो था लेकिन लाखों की संख्या में जुटे कारसेवकों के सामने सब ठप हो चुका था. इसपर और जानकारी देते हुए तत्कालीन यूपी के DGP विलास मणि त्रिपाठी बताते हैं.
ADVERTISEMENT