Ballia News: बलिया में चली गई इतने लोगों की जान.. कहां गई सरकार?

यूपी तक

19 Jun 2023 (अपडेटेड: 19 Jun 2023, 03:09 PM)

Ballia News: बलिया में चली गई इतने लोगों की जान.. कहां गई सरकार?

follow google news

यह भी पढ़ें...

Ballia News: बलिया जो अपने गर्म मिजाज के लिए जाना जाता है वहां अब गर्मी लू और हीट वेव से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. जहां पिछले 4 दिनों में कुल 57 लोगों की जान जा चुकी है तो वहीं लोगों में भी हीट वेव को लेकर दहशत देखी जा रही है. गर्मी का आलम ये है कि घर से निकलते ही ऐसा लगता है जैसे आसमान से सीर्फ औऱ सिर्फ आग बरस रही हो… और अस्पतालों का हाल तो पूछिए मत. अस्पतालों में लोग मरीजों को लेकर तो आ रहे हैं लेकिन अस्पतालों में मरीजों को संभालना मुश्किल हो रहा है.

    follow whatsapp