Bareilly News: पुलिस ने कांवड़ियों को लाठियों से जमकर पिटा, जानिए क्यों?

यूपी तक

• 03:09 AM • 31 Jul 2023

Bareilly News: आपने यूपी वो तस्वीरें भी देखी होंगी, जब खुद सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से कावड़ियों पर फूल बरसाते नज़र आए.

follow google news

यह भी पढ़ें...

Bareilly News: आपने यूपी वो तस्वीरें भी देखी होंगी, जब खुद सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से कावड़ियों पर फूल बरसाते नज़र आए. लेकिन बरेली में यूपी पुलिस ने इन कावड़ियों पर जमकर लाठियां भी बरसांई. बकौल पुलिस, खास इलाके में हुडदंग मचाते और माहौल खराब करते कावड़ियो को पुलिस ने पहले प्यार से समझाया, उसको बाद अपनी लाठियों से. दरअसल,बरेली में डीजे और रास्ते को लेकर पुलिस और कावड़ियों में विवाद हो गया. आरोप है कि कावड़िए बिना परमीशन संवदेनशील इलाके निकलने की कोशिश कर रहे थे, तब भी मौके पर पुलिस पहुंच गई. पहले बातों से समझाने की कोशिश हुआ. 

    follow whatsapp