Chandrashekhar Azad Attack:चंद्रशेखर की सेहत को लेकर आ रही बड़ी खबर!

यूपी तक

• 07:19 AM • 29 Jun 2023

Chandrashekhar Azad Attack:चंद्रशेखर की सेहत को लेकर आ रही बड़ी खबर!

follow google news

यह भी पढ़ें...

सहारनपुर का सेठ बलदेव दास बाजोरिया जिला अस्पताल जहां लगा हुआ है भीम आर्मी चीफ के समर्थकों का तांता..उस अस्पताल से आ रही है बड़ी खबर..खबर चंद्रशेखर आजाद की सेहत को लेकर..उनकी हालत को लेकर..डॉक्टरों के मुताबिक चंद्रशेखर आजाद की हालत बेहतर बताई जा रही है..हालांकि अस्पताल के बाहर खड़े भीम आर्मी के लोगों के मुताबिक रात में चंद्रशेखर की हालात कुछ गड़बड़ाई थी..उनके मुताबिक एक इंजेक्शन की वजह से चंद्रशेखर की पूरी बॉडी में खुजली की शिकायत हो गई..भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के मुताबिक चंद्रशेखर रात भर दर्द से कराहते रहे..उनका बीपी भी काफी फ्लैक्चुएट करता रहा..वहीं देर रात अस्पताल के सीएमएस ने भी चंद्रशेखर की हालात को लेकर बड़ा अपडेट दिया था..उनके मुताबिक घबराने की कोई बात नहीं है

chandra shekhar azad’s health update

    follow whatsapp