Bijnor Viral News : इस बार तेंदुए ने नहीं..एहसान और अफजाल ने ही कर दिया सीधे हमला!

यूपी तक

• 03:00 PM • 12 Jul 2023

Bijnor Viral News : इस बार तेंदुए ने नहीं..एहसान और अफजाल ने ही कर दिया सीधे हमला!

follow google news

यह भी पढ़ें...

Bijnor Viral News : बिजनौर के शेरकोट इलाके के सहजादपुर गांव के लोग खुशियां मना रहे हैं। सियार की तरह हुआ हुआ कर रहे हैं। मानों जैसे जंग जीत लिया हो। बांस में मरे हुए गुलदार को टांग कर शोर मचाते हुए घुमा रहे हैं। लेकिन इसमें आखिर गलती कहें तो किसकी कहें? उस गुलदार की जिसने भूखे पेट बकरियों पर हमला कर दिया या उस गरीब की जिसकी रोजी रोटी बकरियों से ही चलती है? तो हुआ ये कि बिजनौर जिले के शेरकोट में अफजाल और एहसान एक कब्रिस्तान के पास अपनी बकरियां चरा रहे थे। आरोप है कि तभी वहां एक गुलदार पहुंच गया और उनकी बकरी उठा कर ले जाने लगा। जिसके बाद दोनों ने बकरियों को बचाने के लिए गुलदार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिससे गुस्साए गुलदार ने बकरी को छोड़, युवकों पर धावा बोल दिया। लेकिन चीख पुकार सुनकर वहां मौजूद लोगों ने गुलदार को लाठी डंडों से मार कर उसकी हत्या कर दी और बाद में बांस पर टांग कर इलाके में घूमते रहे।

Bijnor Viral News: People of Sahjadpur village of Sherkot area of Bijnor are celebrating. They are doing hua hua like jackals. As if the battle has been won. They are roaming around making noise by hanging the dead Guldar in the bamboo. But after all, whose fault should it be? Of the henchman who attacked the goats in an empty stomach or of the poor man whose bread and butter depend on goats only? So it happened that Afzal and Ehsaan were grazing their goats near a cemetery in Sherkot in Bijnor district. It is alleged that only then a henchman reached there and started taking away his goat. After which both of them attacked Guldar with sticks to save the goats, due to which the angry Guldar left the goat and attacked the youths. But hearing the screams, the people present there killed Guldar by hitting him with sticks and later hanging him on a bamboo and roaming around in the area.

    follow whatsapp