Bsati News : निर्दलीय उम्मीदवार के प्रतिनिधि को भाजपाइयों ने कूट दिया?

यूपी तक

• 12:36 PM • 07 May 2023

Bsati News : निर्दलीय उम्मीदवार के प्रतिनिधि को भाजपाइयों ने कूट दिया?

follow google news

एक बार गौर से देख लीजिए इन तस्वीरों को, ये तस्वीरें हैं बस्ती की अब जहां निकाय चुनाव हिंस रूप ले चुका है. दरसल मामला बस्ती जिले के गणेशपुर नगर पंचायत के सामने आई है. जहां आरोप है कि देर रात एक निर्दल प्रत्याशी अफसाना खातून के प्रतिनिधि रहमान के घर भाजपा के दर्जन भर समर्थकों ने हमला कर दिया. और जमकर उत्पात मचाया. घटना में रहमान के एक समर्थक को चोट भी आई. वहीं रहमान ने पूर्व भाजपा विधायक दयाराम चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके घर पर जो हमला हुआ है वह पूर्व विधायक की मौजूदगी में हुआ है.

यह भी पढ़ें...

BJP workers fight

    follow whatsapp