Brijbhishan Sharan Singh:बृजभूषण ने पहलवानों के सामने ऐसी शर्त रख दी कि पहलवान सोच में पड़ जाएंगे!

यूपी तक

• 05:13 AM • 22 May 2023

Brijbhishan Sharan Singh:बृजभूषण ने पहलवानों के सामने ऐसी शर्त रख दी कि पहलवान सोच में पड़ जाएंगे!

follow google news

कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह जिनपर यौन शोषण का आरोप लगाकर पहवान दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं.. तो वहीं अब बृजभूषण सिंह भी पहलवानों से दो-दो हांथ करने की ठान बैठे हैं.. जहां एक ओर पहलवान बृजभूषण सिंह का नार्को टेस्ट करने की मांग कर रहे हैं तो वहीं अब बृजभूषण सिंह एक बड़ा ऐलान कर दिया है.. बृजभूषण सिंह ने रविवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट लिका कि ”मै अपना नारको टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर करवाने के लिये तैयार हूँ लेकिन मेरी शर्त है मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी ये टेस्ट होने चाहिए। अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिये तैयार है तो प्रेस बुलाकर घोषणा करे और मै उनको वचन देता हूँ कि मै भी इसके लिये तैयार हूँ… बृजभूषण शरण सिंह सांसद कैसरगंज।

यह भी पढ़ें...

मै आज भी अपनी बात पर कायम हूँ और हमेशा कायम रहने का देशवासियो को वादा करता हूँ….

रघुकुल रीती सदा चली आयी

प्राण जाये पर वचन न जाई।।…. जयश्रीराम”

Brij Bhushan challenge Wrestlers to take lie detector Narco Test

    follow whatsapp