Wrestlers Protest: बृजभूषण ने दिया चैलेंज, पहलवानें ने माना और रख दी गजब की शर्त..

यूपी तक

• 03:33 PM • 22 May 2023

Wrestlers Protest: बृजभूषण ने दिया चैलेंज, पहलवानें ने माना और रख दी गजब की शर्त..

follow google news

महिला और नाबालिग पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों में फंसे बीजेपी के बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें आसान होने का नाम नहीं ले रही हैं. यूपी के कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को नार्को टेस्ट और लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार होने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि उनके साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी टेस्ट होना चाहिए. अब बृजभूषण शरण सिंह का यह दांव पलटता नजर आ रहा है. विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया, दोनों ने ही कहा है कि सारे पहलवान नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं. उन्होंने साथ ही यह भी मांग कर दी है कि यह नार्को टेस्ट सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में लाइव हो ताकि पूरा देश देख सके.

यह भी पढ़ें...

Brij Bhushan gave the challenge, the wrestlers agreed and kept an amazing condition..

    follow whatsapp