Brij Bhushan Sharan Singh : पहलवानों के धरने में शामिल हुई खाप पंचायत, बृजभूषण सिंह हुए आग बबूला!

यूपी तक

• 02:21 PM • 07 May 2023

Brij Bhushan Sharan Singh : पहलवानों के धरने में शामिल हुई खाप पंचायत, बृजभूषण सिंह हुए आग बबूला!

follow google news

Brij Bhushan Sharan Singh : जहां एक दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान बृजभूषण सिंह के खिलाफ पिछले 14 दिनों से धरने पर बैठे हैं. तो वहीं दूसरी ओर कैसरगंज से बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह अपने तय कार्यक्रमों में शिरकत ले रहे हैं. ऐसा ही किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बृजभूषण शरण सिंह गोंडा पहुंचे थे. जहां उन्होनें पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जंतर-मंतर में बैठे पहलवानें का मामला सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में है और दिल्ली पुलिस विवेचना कर रही है विवेचना का इंतजार करिए. यही नहीं पहलवानों के धरने में शामिल हो रही खाप पंचायतों को लेकर भी बृजभूषण सिंह ने बड़ी बात कही है.

यह भी पढ़ें...

Brij Bhushan Sharan Singh: Where a wrestler has been sitting on a dharna against Brij Bhushan Singh at Jantar Mantar in Delhi for the last 14 days. On the other hand, BJP MP from Kaiserganj and President of Wrestling Federation Brij Bhushan Sharan Singh is participating in his scheduled programs. Brijbhushan Sharan Singh had reached Gonda to participate in such a program. While talking to the journalists, he said that the case of the wrestlers sitting in Jantar Mantar is under the cognizance of the Supreme Court and the Delhi Police is investigating, wait for the investigation. Not only this, Brij Bhushan Singh has also said a big thing about the Khap Panchayats participating in the strike of the wrestlers.

    follow whatsapp