Brij Bhushan on Jaat: एक तरफ पहलवान हैं तो दूसरी तरफ कैसर गंज भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह जो 5 जून को अयोध्या में होने वाली अपनी रैली को लेकर तमाम जिलों में जाकर तैयारी में लगे हुए हैं. लेकिन बुधवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बृजभूषण सिंह ने बड़े भरे मंच से रामायण की घटना का जिक्रकरकेत हुएकह दिया कि ये कलयुग है कलयुग . इतना ही नहीं बृजभूषण सिंह ने कहा कि जिनको लगता है कि जाट पहलवानों के साथ हैं तो बता दूं कि जाट बृजभूषण सिंह के साथ भी हैं
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT