Brijbhusan Singh: ‘कौन काटेगा मेरा टिकट’, टिकट पर हुआ सवाल तो भड़के बृजभूषण ने तो..

यूपी तक

• 04:41 AM • 25 Sep 2023

Brijbhusan Singh: ‘कौन काटेगा मेरा टिकट’, टिकट पर हुआ सवाल तो भड़के बृजभूषण ने तो..

follow google news

यह भी पढ़ें...

कौन काटेगा मेरा टिकट..बताओ कौन काटेगा..तुम काटोगे क्या..जी हां टिकट के सवाल पर बड़े ही रौबीले अंदाज में बृजभूषण शरण सिंह भड़क गए..दरअसल भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने लोकसभा चुनाव में अपने टिकट को लेकर बड़ा बयान दिया है. जब आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर उनसे सवाल किया गया तो बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 2024 में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है और मेरा टिकट कौन काटेगा..इसी के साथ पत्रकार पर भड़कते हुए उन्होनें कहा कि क्या तुम काटोगे मेरा टिकट..

Who will cut my ticket.. Tell me who will cut.. Will you cut it.. Yes, Brij Bhushan Sharan Singh got angry in a very angry manner on the question of ticket.. Actually, Brij Bhushan Sharan Singh, MP of Bharatiya Janata Party and former President of Indian Wrestling Federation. Has given a big statement regarding his ticket in the Lok Sabha elections. When he was asked about the upcoming Lok Sabha elections, Brij Bhushan Sharan Singh said that Modi government is going to be formed once again in 2024 and who will cut my ticket. At the same time, getting angry at the journalist, he said, will you cut my ticket? ..

    follow whatsapp