Brijbhushan on Wrestler : अब पहलवानों की बात करते-करते बृजभूषण ने बता दिया कहां से आ रहा सपोर्ट!

यूपी तक

• 04:27 AM • 27 May 2023

Brijbhushan on Wrestler : अब पहलवानों की बात करते-करते बृजभूषण ने बता दिया कहां से आ रहा सपोर्ट!

follow google news

गोंडा के कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह जिनके खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगा कर करीब एक महीने से पहलवान दिल्ली के जंतर- मंतर पर धरना दे रहे हैं.. और पहलवानों के इस प्रदर्शन को कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित तमाम राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिल रही हैं.. अब बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जमकर बवाल काट रही हैं.. तो वहीं अब बृजभूषण सिंह ने भी पलटवार किया है.. बता दें कि शुक्रवार को बृजभूषण सिंह 5 जून को अयोध्या में संतों द्वारा आयोजित जन चेतना रैली के तैयारी बैठक शामिल होने के लिए बलराम पुर पहुंचे थे.. जहां उन्होनें मीडिया से बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया उन्होनें कहा कि पहलवान का अंदोलन अब खालिस्तान की तरफ बढ़ रहा है.. और ये लोग अब देशद्रोही की भांषा बोलने लगे हैं..

यह भी पढ़ें...
    follow whatsapp