तो क्या हार नहीं मानेगा बीजेपी का ये बाहुबली सांसद..तो क्या जो अयोध्या में नहीं कर पाया ये सांसद अब वो गोंडा में करेगा..ये तमाम सवाल उठ रहे हैं बृजभूषण के एलान के बाद से..दरअसल खबर आई है कि बृजभूषण अपने कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के कर्नलगंज में रैली में शामिल होंगे..दरअसल अयोध्या में 5 जून को होने वाली जनचेतना रैली कैंसल होने के बाद बृजभूषण अब 11 जून को कर्नलगंज में विशाल जनसभा कर अपनी राजनीतिक ताकत दिखाएंगे..इसकी जानकारी खुद बृजभूषण शरण सिंह ने एक ट्वीट के जरिए दी है..जिसमें उन्होंने सीएम योगी और पीएम मोदी की तस्वीर वाला एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि 11 जून को प्रातः 10 बजे विशाल रैली का आयोजन कर रहा हूँ..ये कार्यक्रम गोण्डा – लखनऊ मार्ग पर बालपुर के आगे श्री रघुराज शरण सिंह महाविद्यालय मे प्रस्तावित है..रैली मे सभी समर्थक, कार्यकर्ता, पार्टी के वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी, सम्मानित प्रधान, क्षेत्रपंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख,नगर पालिकाओं के अध्यक्ष, सभासद,जिलापंचायत सदस्य, जिलापंचायत के अध्यक्ष और मा विधायक सादर आमंत्रित हैं..उनके इस ट्वीट के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये अयोध्या वाली रैली की जगह है जिसमें बृजभूषण अपना एजेंडा रखेंगे..क्या ये अयोध्या में ना हो सके शक्ति प्रदर्शन का दूसरा प्लेटफॉर्म जहां बृजभूषण अपनी ताकत दिखाएंगे..और अगर ऐसा है तो इस पोस्टर के क्या मायने..या फिर पोस्टर को देखते हुए इसे पार्टी का कार्यक्रम ही माना जाए..तो खुद इस पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी सफाई भी दे दी है #UP
ADVERTISEMENT
brijbhushan sharan singh’s rally in gonda news
ADVERTISEMENT