ADVERTISEMENT
ये बात निकलकर सामने आई थी कि ब्रजभूषण सिंह अमित शाह से मुलाकात करेंगे..अब उनका बड़ा बयान सामने आया है..दरअसल दिल्ली में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि,”मुझे जो कुछ भी कहना था, मैंने कल कहा। मैंने कुश्ती और कुश्ती से जुड़ी राजनीति से संन्यास ले लिया है। जहां तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने की बात है, भले ही हम मिलें।” मैं कुश्ती पर चर्चा नहीं करूंगा। संजय सिंह को अपना काम करना चाहिए, मैं अपना काम कर रहा हूं। कुश्ती का मामला सरकार और निर्वाचित महासंघ के बीच है, मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है…
It has come to light that Brij Bhushan Singh will meet Amit Shah.. Now his big statement has come out.. Actually, while answering the questions of the media in Delhi, Brij Bhushan Singh said, “Whatever was told to me, I Said yesterday. I have taken a saint from wrestling and wrestling related politics. As far as meeting with Union Home Minister Amit Shah is concerned, we will meet. I will not discuss wrestling. Sanjay Singh should do his work, I am doing my work.
ADVERTISEMENT