Brijbhushan Singh on Anurag Thakur : खेल मंत्री की पहलवानों के साथ मीटिंग पर तिलमिलाए बृजभूषण?

यूपी तक

• 06:26 AM • 07 Jun 2023

Brijbhushan Singh on Anurag Thakur : खेल मंत्री की पहलवानों के साथ मीटिंग पर तिलमिलाए बृजभूषण?

follow google news

बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के लिए तैयार हो गए हैं. हालांकि, अभी समय और जगह तय नहीं हुई है. दरअसल, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाया था. उन्होंने 06 जून को ट्वीट कर खुद ये जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैंने एक बार फिर पहलवानों को इसके लिए आमंत्रित किया है. इससे पहले 3 जून यानी शनिवार की रात पहलवानों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस मीटिंग के बाद सरकार की ओर से एक बार फिर पहलवानों को उनके मुद्दों पर चर्चा के लिए बुलावा भेजा गया है. हालांकि इस मुलाकात को लेकर जब हमारे संवाददाता नितिन श्रीवास्तव ने सांसद बृजभूषण सिंह से फोन पर बात की तो उन्होने कहा..

यह भी पढ़ें...
    follow whatsapp