बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के लिए तैयार हो गए हैं. हालांकि, अभी समय और जगह तय नहीं हुई है. दरअसल, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाया था. उन्होंने 06 जून को ट्वीट कर खुद ये जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैंने एक बार फिर पहलवानों को इसके लिए आमंत्रित किया है. इससे पहले 3 जून यानी शनिवार की रात पहलवानों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस मीटिंग के बाद सरकार की ओर से एक बार फिर पहलवानों को उनके मुद्दों पर चर्चा के लिए बुलावा भेजा गया है. हालांकि इस मुलाकात को लेकर जब हमारे संवाददाता नितिन श्रीवास्तव ने सांसद बृजभूषण सिंह से फोन पर बात की तो उन्होने कहा..
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT