Bulldozer News : सिकंदर से सोनू बन की थी हैवानियत..हुआ ये अंजाम कि पुश्तें रखेंगी याद!

यूपी तक

• 02:30 AM • 27 Jun 2023

Bulldozer News : सिकंदर से सोनू बन की थी हैवानियत..हुआ ये अंजाम कि पुश्तें रखेंगी याद!

follow google news

यह भी पढ़ें...

 यूपी के फतेहपुर जिले में लव जिहाद के बाद हिंदू लड़की की हत्या के मामले में मृतका के परिजनों की मांग पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के घर पर बुलडोजर चलवा दिया। बुलडोजर की इस कार्यवाई से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और शांति के मद्देनजर जिला प्रशासन ने चप्पे चप्पे पर पुलिस और पीएसी की तैनाती की थी।

    follow whatsapp