Viral news Lucknow: लखनऊ में एक मुस्लिम महिला ने बड़ा दावा किया है. दावा ये है कि उसने विधानसभा के बाहर नमाज पढ़ी है. इसका बाकायदा उसने फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किया. ये भी कहा कि अगर नमाज पढ़ने के लिए रोका जाएगा तो हिंदुस्तान के हर कोने में नमाज पढ़ी जाएगी.
ADVERTISEMENT
दरअसल पुराने लखनऊ की रहने वाली आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की नेता सय्यद उज्मा परवीन ने नमाज अदा करने का दावा किया है. इसकी फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘अल हमदुलिल्ला लखनऊ विधानसभा के सामने असर की नमाज अदा की. जो यह कहते हैं कि हमारी नमाज पर पाबंदी लगा देंगे तो हम भी अपने हिंदुस्तान की हर सर जमीन पर नमाज पढ़कर दिखा देंगे. हमारा देश आजाद है इसीलिए मुझे आजादी से नमाज पढ़ने का अधिकार है.’
जब यह मामला आगे बढ़ा तो एक्शन भी हुआ. खबर की शुरुआत में दी गई वीडियो रिपोर्ट में देखिए कि अब उज्मा परवीन क्या कह रही हैं.
Case on woman who claims to offer Namaz outside UP Assembly.
ADVERTISEMENT