Varanasi News: गेस्ट हाउस के डोरमेट्री में सीसीटीवी कैमरा लगाना गेस्ट हाउस संचालक को उस वक्त भारी पड़ गया जब कोलकाता से आए छात्राओं के एक दल ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी. छात्राओं ने आरोप लगाया कि कपड़े बदलते समय उनकी नजर वहां लगे कैमरे पर गई. पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है. अब पुलिस ने गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी कब्जे में ले लिया है और उसकी जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि यह पूरा मामला वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के परेडकोठी इलाके का है. यहां स्थित जेपी गेस्ट हाउस में कोलकाता से आईं लड़कियों का एक दल ठहरा था.इसी बीच वहां ठहरी लड़कियों ने पुलिस से शिकायत की कि वह जिस गेस्ट हाउस में रुकी हैं, वहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था जो उनके कपड़े बदलने के दौरान चालू था और वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा था.
मामला संज्ञान में आते ही पुलिस, महिला पुलिसकर्मियों के साथ गेस्ट हाउस आ गई और गेस्ट हाउस मालिक से पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस अपने साथ सीसीटीवी का डीवीआर भी उठा कर ले आई.
इस पूरे मामले में संबंधित चेतगंज क्षेत्र के एसीपी विकास श्रीवास्तव ने बताया कि कोलकाता से आईं लड़कियों के दल ने डोरमेट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे के चालू होने की शंका पर उसे कपड़े से ढक दिया और फिर इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. DVR की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
इस मामले से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट को खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Varanasi Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखें.
नवरात्र पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप, काशी विद्यापीठ ने गेस्ट लेक्चरर को हटाया, FIR दर्ज
ADVERTISEMENT