ADVERTISEMENT
यूपी की राजनीति में इस वक्त सिय़ासी भूचाल आया हुआ है और ऐसे में जहां एक तरफ बेंगलुरु में महागठबंधन के लिए मीटिंग्स के दौर जारी हैं तो वहीं बीजेपी भी दमभर मेहनत करने में जुटी हुई है लेकिन इस बीच एक ऐसा नेता है जो इन सब से अलग..बिल्कु अलग ही राह पकड़कर चल रहा है और वो नाम है चंद्रशेखर आजाद का..भीम आर्मी चीफ इस वक्त शाय़रियों में व्यस्त हैं..जी हां वो अपने में ही अलग तरह की राजनीति कर रहे हैं..जहां तमाम पार्टियां ट्वीट्स के ज़रिए एक दूसरे पर सियासी निशाने साधने में व्यस्त हैं तो वहीं चंद्रशेखर आज़ाद लगातार शायरियों में ट्वीट कर रहे हैं..
ADVERTISEMENT