उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रविवार यानी 09 अप्रैल को उनके सरकारी आवास पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने शिष्टाचार भेंट की. शिंदे के साथ उनकी सरकार के मंत्रियों का समूह भी मौजूद था. शिंदे के नेतृत्व में मंत्रियों का समूह अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी के निमंत्रण पर राजधानी लखनऊ पहुंचा था. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने दल का स्वागत करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम हमारे पूर्वज होने के साथ ही इस देश की आत्मा है.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारते हुए देश में रामराज्य की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में अयोध्या विश्व की सबसे वैभवशाली नगर और वैश्विक तीर्थ का केंद्र बन रही है.सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या के विकास के लिए हजारों करोड़ की नई योजनाएं शुरू की गईं हैं. सड़कों का विकास हो रहा है और नए इन्फ्रास्ट्रक्चर बन रहे हैं.वहीं सीएम योगी से भेंट के दौरान महाराष्ट्र से आए मंत्रियों के समूह ने अपनी अयोध्या यात्रा के अनुभव को साझा किया. साथ ही वहां हो रहे विकास कार्यों की सराहना की.महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारी आस्था के गौरव को पुनर्जीवित किया है. उनके नेतृत्व में प्रभु श्री राम की नगरी विकास के नए आयाम छू रही है. इसके बाद सीएम योगी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के सम्मान में रात्रि भोज का भी आयोजन किया.
Maharashtra CM Eknath Shinde paid a courtesy visit to Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath at his official residence on Sunday, April 09. A group of ministers of his government was also present with Shinde. A group of ministers led by Shinde reached the capital Lucknow on the invitation of Chief Minister Yogi after visiting Shri Ramlala in Ayodhya. During this, Chief Minister Yogi welcomed the team and said that Maryada Purushottam Prabhu Shri Ram is our ancestor as well as the soul of this country.
ADVERTISEMENT