ADVERTISEMENT
जब अचानक देर रात अयोध्या के घाट पर निकल पड़े सीएम योगी. आगे-आगे सीएम पीछे-पीछे भागे अधिकारी. जी अयोध्या में इस भीषण गर्मी में भी अधिकारी जमकर लेफ्ट-राइट करते दिखाई दे रहे हैं. खूब पसीना बहाते नजर आ रहे हैं और जब सीएम योगी पहुंचे हों तो और ज्यादा अलर्ट होना तो लाजमी है.
वहीं, जब सीएम अचानक से वहां विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानने देर रात निकल जाएं तो कुछ ऐसा ही कल हुआ, जब आयुक्त सभागार में समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री देर रात गुप्तार घाट और नवनिर्मित गुप्तार घाट पार्क का निरीक्षण करने पहुंच गए.
यहां से बंधा होते हुए वे राम की पैड़ी गए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सूरज कुंड के इंतजामों को भी देखा. यहां मुख्यमंत्री ने आराम से लेजर शो का भी लुत्फ उठाया.
ADVERTISEMENT