उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की शुरुआत से थीक पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़कर समाजवादी पार्टी (एसपी) जॉइन करने वाले पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने घोसी सीट से अपना चुनाव जीत लिया है. हालांकि, एसपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को चुनाव में बहुमत हासिल नहीं हो सका. यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद यूपी तक ने दारा सिंह चौहान से खास बातचीत की है.
ADVERTISEMENT
एक बात ये भी सुनने में आती है कि दारा सिंह चौहान जिस पार्टी में रहे हैं, सरकार उसकी बनी है. हालांकि इस बार सरकार नहीं बनी’ इस पर दारा सिंह चौहान ने कहा,
“जनता है, जनता के जनादेश का सब लोग सम्मान करते हैं. किसी के आने-जाने से किसी पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. हम तांत्रिक थोड़े ही हैं कि चले जाएंगे बन जाएगी (सरकार). ये सब गलत है. मैंने कभी ऐसा बयान भी नहीं दिया है.”
दारा सिंह चौहान
घोसी की जीत पर दारा सिंह चौहान ने कहा, “इस जीत के लिए मैं घोसी की जनता को बधाई देना चाहता हूं. जिस तरीके से घोसी की जनता ने ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम किया है, मैं सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं.”
आपको बता दें कि घोसी सीट से दारा सिंह चौहान ने बीजेपी के विजय कुमार राजभर को 22216 वोटों के अंतर से चुनाव हराया है.
(दारा सिंह चौहान ने और क्या-क्या है, ऊपर दिए गए वीडियो में आप सारी बातचीत देख सकते हैं.)
RSS-BJP को ‘नाग-सांप’ खुद को नेवला बताने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य क्या हार के बाद बदल गए?
ADVERTISEMENT