Mathura News : बेटी मांगती रही इंसाफ, कान में तेल डाल कर सोती रही पुलिस?

यूपी तक

• 02:30 AM • 04 Jun 2023

Mathura News : बेटी मांगती रही इंसाफ, कान में तेल डाल कर सोती रही पुलिस?

follow google news

मथुरा के थाना राया क्षेत्र का है जहां 19 मई को एक लड़की कॉलेज से लौट रही थी की तभी बीच सड़क पर एक सोहदा लड़की के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर देता है. जिसका वीडियो सोशल मीडिा पर वायरल है. यही नहीं वीडियो में तो ये भी साफ-साफ दिख रहा है कि उस दौरान वहां से कुछ लोग गुजरते भी हैं लेकिन किसी की हिम्मत नहीं होती कि वो उसे रोक सकें. वहीं घटना के बाद जब लड़की के परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और घटना का सीसीटीवी फूटेज भी दिखाय. लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उनकी एक ना सुनी. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने का मन बनाया जिसकी जानकारी पुलिस को लगते ही दस दिन बाद छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया. लेकिन मुकदमा दर्ज होने को चार दिन आए और आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्तर से दूर है.

यह भी पढ़ें...

Daughter kept asking for justice, police kept sleeping with oil in ear?

    follow whatsapp