महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण शरण सिंह के लखनऊ और गोंडा स्थित निवास पर दिल्ली पुलिस पहुंची हुई थी.. मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के घर और उनके साथ काम कर रहे लोगों की जानकारी जुटाई. गोंडा में बृजभूषण के घर पर मौजूद करीब 15 लोगों से पूछताछ की गई और देर रात पुलिस की टीम वापस दिल्ली लौटी..
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि इस मौके पर दिल्ली पुलिस की टीम ने पहलवानों के यहां आने-जाने, रुकने और मिलने वालों के बारे में भी पूछताछ की. मिली जानकारी के अनुसार, सबूत के तौर पर लोगों के नाम, पते और पहचान पत्र जुटाए गए हैं. एसआईटी अब तक कुल 137 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. फिलहाल अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बृजभूषण के घर पहुंची दिल्ली पुलिस ने सिर्फ उनके करीबियों से पूछताछ की है या बृजभूषण से पूछताछ की है.
ADVERTISEMENT