Viral News : अब मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे नहीं पढ़ पाएंगे इंग्लिश..? जानिए क्या जारी हो गया नोटिस!

यूपी तक

• 04:15 AM • 16 Jun 2023

Viral News : अब मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे नहीं पढ़ पाएंगे इंग्लिश..? जानिए क्या जारी हो गया नोटिस!

follow google news

यह भी पढ़ें...

अब पढ़ाई पर भी राजनीति शुरू हो गई है..जी हां ठीक सुना आपने..दरअसल दारुल उलूम देवबंद की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया..जिसमें वहां पढ़ने वाले छात्रों को सीधे सीधे हिदायत दी गई कि कोई भी छात्र जो कि दारुल उलूम की पढ़ाई करेगा वो कहीं भी बाहर से इंग्लिश या कुछ और नहीं पढे़गा..जिसके बाद बवाल मच गया.. जो कि अब बढ़ता ही जा रहा है.. इसी बीच पहले आप सुनिए कि स्टूडेंट्स को आखिर क्या हिदायत दारुल उलूम देवबंद की तरफ से जारी की गई..

    follow whatsapp