Deoria Hatyakand : सत्यप्रकाश दुबे के लिए बीजेपी विधायक ने खोल दिया मोर्चा, प्रेम यादव पर बरसे..

यूपी तक

• 08:51 AM • 04 Oct 2023

Deoria Hatyakand : सत्यप्रकाश दुबे के लिए बीजेपी विधायक ने खोल दिया मोर्चा, प्रेम यादव पर बरसे..

follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश के देवरिया में सत्य प्रकाश दुबे और उनके परिवार की हत्या के मामले में पुलिस ने 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं हत्याकांड में शामिल बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. बता दें, दो अक्टूबर को रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोला में पहले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या हुई थी. उसका बदला लेने के लिए सत्य प्रकाश दुबे व उनकी पत्नी दो बेटी एक बेटा समेत पांच सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. अब दोनों ओर से हुए हत्याकांड को लेकर चर्चा तेज है

In the case of murder of Satya Prakash Dubey and his family in Deoria, Uttar Pradesh, the police arrested 16 accused and sent them to jail. The search is on for the remaining accused involved in the murder. Let us tell you that on October 2, former District Panchayat member Premchand Yadav was murdered in Lehra Tola of Fatehpur village of Rudrapur Kotwali police station area. To take revenge, Satya Prakash Dubey and five members including his wife, two daughters and a son were brutally murdered.

    follow whatsapp