Deoria Hatyakand: सत्यप्रकाश दुबे की बेटी ने किया अलग ही खुलासा, सीएम पोर्टल पर भी नहीं हुई सुनवाई?

यूपी तक

• 04:17 PM • 04 Oct 2023

देवरिया हत्याकांड के बाद एक तरफ सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए वहीं दूसरी तरफ हत्याकांड में मरने वाले सत्य प्रकाश दुबे की बेटी शोभना ने बड़े सवाल खड़े कर दिए.

follow google news

यह भी पढ़ें...

देवरिया हत्याकांड के बाद एक तरफ सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए वहीं दूसरी तरफ हत्याकांड में मरने वाले सत्य प्रकाश दुबे की बेटी शोभना ने बड़े सवाल खड़े कर दिए. सीएम पोर्टल पर हजार बार शिकायत की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ, CJM से लेकर तमाम अधिकारियों से मदद मांगी लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी.. ये कहना है देवरिया हत्याकांड में मरने वाले सत्य प्रकाश दुबे की बेटी शोभना का. .

After the Deoria massacre, on one hand, CM Yogi directed the officials to take strict action, while on the other hand, Shobhana, daughter of Satya Prakash Dubey, who died in the massacre, raised big questions. Complained thousands of times on CM portal but nothing was done, asked for help from CJM to various officials but no one listened. This is what Shobhana, daughter of Satya Prakash Dubey, who died in the Deoria murder case, has to say. 

    follow whatsapp