अफजाल अंसारी और DM आर्यका अखौरी के बीच भयंकर विवाद पर भड़कीं डिंपल यादव, देखें वीडियो

यूपी तक

01 Apr 2024 (अपडेटेड: 01 Apr 2024, 04:50 PM)

बीते शनिवार जब मुख्तार अंसारी को सुपुर्द ए खाक किया जा रहा था, उस दौरान गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी और मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी के बीच जोरदार और तीखी झड़प हुई थी.

follow google news

Mukhtar Ansari: बीते शनिवार जब मुख्तार अंसारी को सुपुर्द ए खाक किया जा रहा था, उस दौरान गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी और मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी के बीच जोरदार और तीखी झड़प हुई थी. इस दौरान गाजीपुर डीएम और अफजाल एक-दूसरे के साथ खूब बहस करते नजर आए थे. ये पूरा विवाद मुख्तार अंसारी की कब्र पर मिट्टी डालने को लेकर हुआ था.

यह भी पढ़ें...

डिंपल यादव ने कही ये बात

मैनपुरी में पत्रकारों से बात करते हुए सपा सांसद डिंपल यादव से डीएम और अफजाल अंसारी के बीच हुए विवाद के बारे में सवाल किया गया. इस दौरान डिंपल यादव ने कहा, अंतिम क्रियाएं होती हैं. ये किसी की भी हो. इसे पूरा करना बहुत जरूरी होता है. जो हुआ है बात बहुत गलत है. अंतिम दर्शन होने चाहिए. आखिरी क्रियाएं पूरी शांति के साथ होनी चाहिए. ये हमारी संस्कृति में भी कहा गया है.

    follow whatsapp