Akanksha Dubey News : आकांक्षा दुबे के केस को सुनकर रो पड़े थे सांसद,बोले..’सीएम योगी के राज में नहीं बच पाएगा कोई’

यूपी तक

• 08:36 AM • 02 Apr 2023

Akanksha Dubey News : आकांक्षा दुबे के केस को सुनकर रो पड़े थे सांसद,बोले..’सीएम योगी के राज में नहीं बच पाएगा कोई’

follow google news

वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के एक होटल में 26 मार्च की रात भोजपुरी एक्टर आकांक्षा दुबे की हुई मौत के मामले में अब आजमगढ़ से बीजेपी सांसद और भोजपूरी एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ का भी बयान सामने आया है.. उनका कहना है की जैसे ही इस दुखद खबर की इनको जानकारी हुई वो भावुक होगए थे.. आकांक्षा दुबे को पहले से जानते थे.. आपको बता दें कि आकांक्षा, भदोही जनपद के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की रहने वाली थीं. आकांक्षा दुबे के पेरेंट्स उन्हें आईपीएस अफसर बनाना चाहते थे, लेकिन उनका मन डांस और एक्टिंग में था. बचपन से ही उन्हें टीवी देखने पसंद था. इसी पैशन को फॉलो करने के बाद वो फिल्मी दुनिया में आई थीं.

यह भी पढ़ें...

मुंबई में पढ़ाई करने के बाद आकांक्षा ने अपना करियर फिल्मों में शुरू किया था. 17 साल की उम्र में आकांक्षा दुबे ने भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था. यहां उन्होंने डायरेक्टर आशी तिवारी के साथ कुछ फिल्मों में काम किया. वहीं आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने कहा, ‘मैं योगी सरकार से यही चाहती हूं कि मेरी बेटी को न्याय दिलाएं. समर सिंह और संजय सिंह को फांसी की सजा होनी चाहिए. वो आत्महत्या नहीं कर सकती. संजय और समर ने मिलकर उसे मारा है. पहले भी वो बताती थी कि समर उसे बहुत टॉर्चर करता था. किसी के साथ काम नहीं करने देता था.’इस मामले को लेकर बेहद चर्चा है.. पुलिस अभी इसकी छानबीन में लगी हुई है.. 

Now the statement of BJP MP from Azamgarh and Bhojpuri actor Dinesh Lal Yadav Nirhua has also come in the case of death of Bhojpuri actor Akanksha Dubey on the night of March 26 in a hotel in Varanasi’s Sarnath police station area… 

    follow whatsapp