ADVERTISEMENT
हमने कुछ दिन पहले आपको एक खबर दिखाई..खबर थी कि मुजफ्फरनगर में एक लड़का सरेराह एक लड़की को पकड़ता है घसीटता है और खींच के एक चांटा रसीद कर देता है..वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल था..लड़की पिटने के बाद रोती भी दिखाई दी थी..जिसने भी उस वीडियो को देखा..उसका खून खौल गया..लड़के पर काफी लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया.. लेकिन रुकिए जरा..लड़की को पीटने घसीटने वाला लड़का अब उसका सुहाग बन गया है वो भी लड़की की मर्जी से..जी हां ठीक सुना आपने..लड़की ने खुशी-खुशी खुद को पीटने..गरियाने और घसीटने वाले लड़के को अपना जीवनसाथी चुन लिया..
ADVERTISEMENT