कुख्यात माफियाओं पर इन दिनों मानो काल मंडरा रहा है. शूटर्स की सांसें छीनने के लिए यम भी मानों ठाने बैठे हैं. ऐसे में एक और कुख्तार शूटर, जो कभी डॉन छोटा राजन का सबसे करीबी था, वो भी काल के गाल में समा गया है. संदिग्ध परिस्थिति में हरदोई जेल में खान मुबारक की मौत हो गई है. सोमवार को अचानक से खान मुबारक की तबीयत खराब हुई, उसे हॉस्पिटल ले जाया गया और फिर कुछ देर बाद उसे डेड डिक्लेयर कर दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, खान मुबारक को निमोनिया हो गया था, जिसके बाद उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी.
ADVERTISEMENT
खबर की अधिक जानकारी हासिल करने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को क्लिक कर देखें.
ADVERTISEMENT