उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी हिजाब को लेकर प्रदर्शन का मामला सामने आया है. हिजाब पहनकर कॉलेज में पहुंचीं छात्राओं से प्रिंसिपल ने बात करने से मना कर दिया और उन्हें कथित तौर पर अपने कमरे से बाहर जाने के लिए कह दिया. जिसके बाद ये छात्राएं सड़क पर आ गईं और प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगीं.
ADVERTISEMENT
यह मामला मोदीनगर गिन्नी देवी डिग्री कॉलेज का बताया जा रहा है. आरोप है कि प्रिंसिपल कुछ छात्राओं को हिजाब में देखकर ‘नाराज’ हो गईं और उन्हें कथित तौर पर कमरे से बाहर निकलने के लिए कह दिया.
हमने मौके पर मौजूद छात्राओं से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जब वो अपनी समस्याओं को लेकर कॉलेज प्रिंसिपल के कमरे में गई, तो हिजाब की वजह से प्रधानाचार्य ने बातचीत से मना कर दिया और वहां से बाहर जाने के लिए बोल दिया.
मुस्लिम छात्राओं से जुड़े इस पूरे विवाद और लड़कियों के आरोप को ऊपर शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक कर देखा और सुना जा सकता है.
ADVERTISEMENT