ये तस्वीरें हैं गाजियाबाद की जहां आधी राम जमकर बवाल हो गया. आरोप है कि गाजियाबाद में यही पुलिस पीआरवी एक सभासद पद के प्रत्याशी के लिए शराब बटवा रही थी. जैसे ही वहां लोगों की भीड़ जुटी तो हंगामा हो गया. उत्तर प्रदेश पुलिस की पीआरवी यानी पुलिस रिस्पांस व्हीकल. जिसकी जिम्मेदारी किसी भी घटना या हादसे पर सबसे पहले पहुंचने की होती है. लेकिन गाजियाबाद में यही पुलिस पीआरवी एक सभासद पद के प्रत्याशी की शराब बटवा रही थी. जिसका वीडियो वायरल हुआ तो बवाल खड़ा हो गया. इस घटना के बाद तीन पुलिसकर्मी जो पीआरवी पर तैनात थे और निर्दलीय सभासद के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT
Ghaziabad Policemen PRV
ADVERTISEMENT