Guddu Jamali : गुड्डू जमाली ने भर दी हुंकार, मैं अकेले लड़ूंगा और जीत कर दिखाऊंगा आज़मगढ़!

यूपी तक

• 08:24 AM • 15 Sep 2023

बसपा के कद्दावर नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने एक तरफ जहां 2024 में चुनाव लड़ने का दम खम दिखाया तो वहीं इंडिया गठबंधन और एनडीए को 2024 में अकेले ही मात देने का दावा भी कर दिया…

follow google news

यह भी पढ़ें...

बसपा के कद्दावर नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने एक तरफ जहां 2024 में चुनाव लड़ने का दम खम दिखाया तो वहीं इंडिया गठबंधन और एनडीए को 2024 में अकेले ही मात देने का दावा भी कर दिया…इतना ही नहीं गुड्डू जमाली ने कहा कि घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत तभी संभव हुई क्योंकि बसपा ने चुनाव नहीं लड़ा और इसलिए दलितों का साथ उन्हें मिला

On one hand, BSP’s senior leader Shah Alam alias Guddu Jamali showed the courage to contest the elections in 2024, while on the other hand he also claimed to single-handedly defeat the India Alliance and NDA in 2024… Not only this, Guddu Jamali said that Samajwadi Party’s victory in Ghosi by-election was possible only because BSP did not contest the elections and hence they got the support of Dalits.

    follow whatsapp