यूपी के हमीरपुर के एक शादी समारोह का वीडियो जम कर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जयमाल के दौरान दुल्हन दूल्हे पर थप्पड़ों की बौछार करते नजर आ रही है. वायरल वीडियो लल्पुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बरात जालौन ज़िले से आई थी और जयमाल के दौरान दूल्हा कथित तौर पर शराब पीए हुए था. इसी बात नाराज़ होकर दुल्हन ने उसे थप्पड़ मारा.
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो लल्पुरा थाना क्षेत्र के स्वासा गांव का है. यहां बीती रात जालौन जिले में आटा थाना क्षेत्र के चमारी गांव से एक बरात आई हुई थी. बरात पहुंची तो बढ़-चढ़ कर बारातियों का स्वागत किया गया. बरात बैंड बाजे के साथ वधु के दरवाज़े तक भी पहुंच गई, लेकिन जब जयमाल कार्यक्रम का नंबर आया, और जैसे ही दूल्हे ने दुल्हन को वरमाला डाली, वैसे ही लड़की ने थप्पड़ों की बरसात कर दी. फिर स्टेज से उतर कर वापस चली गई.
इस पूरे वाकये को आप ऊपर शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक कर देख सकते हैं.
ADVERTISEMENT