Amitabh Bajpai: ये लो विधायक जी गाड़ी के ऊपर ही चलाने लगे नाव, पुलिस ने ‘चिपका’ दिया

यूपी तक

• 06:00 AM • 01 Jul 2023

Amitabh Bajpai: ये लो विधायक जी गाड़ी के ऊपर ही चलाने लगे नाव, पुलिस ने ‘चिपका’ दिया

follow google news

यह भी पढ़ें...

कानपुर में बरसात में जलभराव और नालों की गंदगी को लेकर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी विधायक अमिताभ बाजपेई ने शहर में अनोखा प्रदर्शन किया. सपा विधायक ने गले में लाइफ जैकेट पहनकर जीप के ऊपर नाव रखकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. वह शहर के सड़कों पर घूमते रहे और नगर निगम के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते रहे. वहीं विधायक अमिताभ बाजपेयी (Amitabh Bajpai) को कार पर नाव रखकर रोड पर निकलना महंगा पड़ गया है. इसके लिए अमिताभ बाजपेयी पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगा है.

    follow whatsapp