उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सहारनपुर जिले की थाना कुतुबशेर पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार आरोपियों से 11 अवैध कट्टे, 15 अधबने कट्टे, कारतूस और अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक (सदर) राजेश कुमार ने बताया कि थाना कुतुबशेर पुलिस ने एकता कालोनी स्थित एक खाली मकान पर दबिश देकर अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का पर्दाफाश कर इस सिलसिले में मोहम्मद साजिद और आसिफ को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इनका साथी टीपू मौके से भागने में कामयाब रहा, उसकी तलाश की जा रही है.
ये हथियार हुए बरामद
पुलिस अधीक्षक (सदर) ने बताया कि मौके से चार मस्क 12 बोर, दो तमंचे 12 बोर, पांच तमंचे 315 बोर, 15 अधबने तमंचे 315 बोर, 10 कारतूस 315 बोर, पांच कारतूस 12 बोर, आदि बरामद हुए हैं. पुलिस की मानें तो ये लोग 20-30 हजार रुपये में इस तरह के देसी हथियार अपराधियों को बनाकर सप्लाई करते थे.
(पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें)
सहारनपुर: पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार, मायके जाने के जिद पर अड़ी थी महिला
ADVERTISEMENT