ADVERTISEMENT
माटर के दामों में पिछले कुछ दिनों से भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. टमाटर की बढ़ती हुई कीमतों ने किचन का बजट बिगाड़ कर रख दिया है. हालत ये हो गए हैं कि खाने की थाली से टमाटर गायब होने लगा हैं. इसी बीच बीते रविवार उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक तस्वीर सामने आई थी. तस्वीर में एक सब्जी विक्रेता ने अपनी दुकान के बाहर बाउंसर तैनात कर दिए थे. दुकानदार का कहना था कि टमाटर की सुरक्षा के लिए हमने बाउंसर को खड़ा किया है. इसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. अब पता चला है कि ये सब्जी विक्रेता समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता भी हैं.
ADVERTISEMENT