अब तक जहां पुलिस लगातार अपराधियों का एनकाउंटर पर एनकाउंटर कर रही थी लेकिन बीती रात यूपी पुलिस के साथ ऐसी घटना घटी की जिसने भी सुना सन्न रह गया. क्योंकि अब तक बदमाशों के पीछे जाने वाली पुलिस सीधे टांग में गोली मारकर ही वापस लौटती थी लेकिन इस बार जालौन जिले में जब एक सिपाही अपराधियों का पीछा करने लगा तो सिपाही को ही बदमाशों ने सर में गोली मारकर हत्या कर दी. जी हां पुलिस सिपाही की अंधेरे में हाईवे के किनारे गोली मारी और हत्या कर भाग निकले. लेकिन ये घटना हुई कैसे अब वो भी जान लीजिए.. दरअसल मंगलवार रात 1.30 बजे हाईवे चौकी पर तैनात सिपाही भेदजीत सिंह अपनी ड्यूटी कर रहे थे, तभी सामने से एक संदिग्ध बाइक पर कुछ लोग सामने से आते हुए दिखाई दिए. इस पर जब सिपाही भेदजीत सिंह ने टर्च दिखाकर गाड़ी रोकने का इशारा किया लेकिन बदमाश गाड़ी को ना रोकते हुए भागने की कोशिश करने लगे. जैसे ही सिपाही ने बदमाशों को भागते हुए देखा तो फौरन पीछा करने की कोशिश की लेकिन आगे भाग रहे बदमाशों ने मौके पर ही पीछे से आ रहे सिपाही पर फायर झोंक दिया जो गोली सीधे जाकर सिपाही भेदजीत सिंह के सर पर आ लगी. और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
Jalaun A constable shot dead
ADVERTISEMENT