40 करोड़ की ज्वेलरी, अकाउंट में 10 करोड़... चुनावी हलफनामे में हुआ जया और अमिताभ बच्चन के संपत्ति का खुलासा

यूपी तक

15 Feb 2024 (अपडेटेड: 15 Feb 2024, 02:22 PM)

बॉलीवुड अभिनेत्री और महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन पांचवीं बार राज्यसभा जा रही हैं. वो बीते चार बार से समाजवादी पार्टी से राज्यसभा की सांसद हैं और इस पार्टी से फिर राज्यसभा पहुंचेंगी.

follow google news

Uttar Pradesh News :  बॉलीवुड अभिनेत्री और महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पत्नी जया बच्चन पांचवीं बार राज्यसभा जा रही हैं. वो बीते चार बार से समाजवादी पार्टी से राज्यसभा की सांसद हैं और इस पार्टी से फिर राज्यसभा पहुंचेंगी. जया बच्चन ने मंगलवार को नामांकन शपथ पत्र दाखिल किया, जिसमें जया के साथ-साथ उनके पति और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की संपत्ति का खुलासा भी हो गया. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, जया बच्चन की कुल संपत्ति 1 करोड़ 63 लाख 56 हजार 190 रुपये है.

सामने आई ये जानकारी

वहीं अमिताभ बच्चन के पास कुल 1578 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. इसमें वित्त वर्ष 2022-23 में दोनों की कमाई का जिक्र किया गया है. इस पर नजर डालें तो इस तो इस अवधि में जया बच्चन की कमाई 1,63,56,190 रुपये रही, जबकि अमिताभ बच्चन ने 273,74,96,590 रुपये अपनी नेटवर्थ में जोड़े हैं.  जया बच्चन ने एफिडेविट में बताया है कि उनके पास 57 हजार 507 रुपये कैश हाथ में है.

40 करोड़ की ज्वेलरी, अकाउंट में 10 करोड़

वहीं, उनके पति अमिताभ के पास 12 लाख 75 हजार 446 रुपये कैश हाथ में है. उन्होंने बताया कि उनके पास 9 लाख 82 हजार 385 रुपये के मोटर वेहिकल हैं. वहीं, अमिताभ के पास 17,66,59,402 रुपये के मोटर वेहिकल हैं.   जया के अनुसार, 40,97,23,092 रुपये के जेवर हैं. वहीं, उनके पति अमिताभ के पास 54,77,20324 रुपये के जेवर हैं.
 

    follow whatsapp