मेयर चुनाव से पहले एक पोस्टर सोशल मीडिया पर सुर्खियों के साथ वायरल हो रहा है जिसमे. हाल ही में उमेश पाल की हत्या कर दी गई जिसके बाद से पाल समाज में काफी गुस्सा व्याप्त है क्योंकि अभी तक मेन हत्यारे पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। परिवार वाले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कार्रवाई से खुश है। इन सबके बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में उमेश पाल की पत्नी जया पाल को प्रयागराज मेयर के उम्मीदवार के तौर पर दिखाया जा रहा है। हालाकि की सिर्फ ये खबर सोशल मीडिया पर ही है। लेकिन यूपी तक की टीम ने पाल समाज के लोगों से इस वायरल पोस्टर के बारे में जाना आखिरकार वास्तविकता क्या है और पाल समाज के दिल में क्या है। इस दौरान चौपाल में शामिल होने आए लोगों ने कहा पाल समाज यह चाहता है कि जया पाल मेयर का चुनाव लड़े ताकि उनको सुरक्षा के साथ राजनीति में भी जगह मिल सके क्योंकि एक माफिया से लड़ने के लिए इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता। चौपाल में शामिल होने आए लोगों का यह भी कहना है अगर बीजेपी मेयर का उम्मीदवार जया पाल को बनाती है तो उमेश पाल की आत्मा को शांति मिलेगी साथ उमेश पाल को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
ADVERTISEMENT
Umesh Pal was murdered recently, after which there is a lot of anger in the Pal community because till now the main killer is out of the custody of the police. The family members are happy with the action of UP CM Yogi Adityanath. Amidst all this, a poster is going viral on social media these days. In this poster, Jaya Pal, wife of Umesh Pal, is being shown as the candidate for the Mayor of Prayagraj.
ADVERTISEMENT