Jayant Chaudhary With Akhilesh Yadav: बनी रहेगी जयंत चौधरी और अखिलेश यादव की दोस्ती!

यूपी तक

• 04:57 PM • 18 Aug 2023

Jayant Chaudhary With Akhilesh Yadav: बनी रहेगी जयंत चौधरी और अखिलेश यादव की दोस्ती!

follow google news

यह भी पढ़ें...

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल तेज है. इसकी वजह राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के मुखिया जयंत चौधरी हैं. दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि ‘INDIA’ गठबंधन में रहने के बावजूद जयंत अभी भी भाजपा के नेतृत्व वाले NDA में अपनी जगह तलाश रहे हैं. सियासी गलियारों में इस बात की भी चर्चा है कि वक्त आने पर जयंत NDA का दामन थाम लेंगे. अब खुद इस मुद्दे पर जयंत ने स्पष्ट जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा कि ‘जो लोग मुझे समझ नहीं पाए हैं, वही इस बात की चर्चा कर रहे हैं.’ वहीं, इस दौरान जयंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह डरे हुए हैं इसलिए ‘INDIA’ गठबंधन के लिए नए-नए नाम दे रहे हैं.

Before the Lok Sabha elections 2024, there is a stir in the politics of western Uttar Pradesh. The reason for this is Rashtriya Lok Dal (RLD) chief Jayant Chaudhary. Actually, it is being said that despite being in the ‘INDIA’ alliance, Jayant is still looking for his place in the BJP-led NDA. There is also talk in political circles that Jayant will join the NDA when the time comes. Now Jayant himself has given a clear answer on this issue. look at what he has to say..

    follow whatsapp