Viral : 50 किलो चांदी की लूट करने वालों को देखकर दो-दो एसपी का दिमाग हिल गया?

यूपी तक

• 07:39 AM • 10 Jun 2023

Viral : 50 किलो चांदी की लूट करने वालों को देखकर दो-दो एसपी का दिमाग हिल गया?

follow google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात पुलिस पर एक लूट का आरोप लगा है जिसमें एक थाने में तैनात एसएचओ और दरोगा को औरैया की एसओजी और पुलिस टीम के साथ एसपी ने मौके पर पहुंचकर थाने से गिरफ्तार किया है गिरफ्तारी के दौरान एसएचओ और एसआई के पास से सरकारी आवास से लूट का माल भी बरामद कर लिया गया है पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर औरैया ले गई है। वही एक हेड कांस्टेबल मौके से फरार हो गया है। घटना की जानकारी होने पर एसपी कानपुर देहात भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने औरैया पुलिस को कार्यवाही में सहायता की..

यह भी पढ़ें...
    follow whatsapp