Akhilesh Yadav:बस एक जीत ने बदल दिया अखिलेश का मूड,अब अखिलेश कांग्रेस को लेकर दिए जा रहे संदेश..!

यूपी तक

• 06:04 AM • 21 May 2023

Akhilesh Yadav:बस एक जीत ने बदल दिया अखिलेश का मूड,अब अखिलेश कांग्रेस को लेकर दिए जा रहे संदेश..!

follow google news

बदले बदले सरकर नज़र आते हैं..ये लाइन इन दिनों अखिलेश यादव पर बड़ी फिट बैठ रही है,क्योंकि कभी कांग्रेस से कन्नी काटने वाले..कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा या गठबंधन के सवाल पर मीडिया को डांटने वाले अखिलेश के तेवर अब कांग्रेस के फेवर में दिखाई दे रहे हैं..और वो अब एक बाद एक सियासी संदेश दे रहे हैं..अब जरा इस ट्वीट को ही देख लीजिए..अखिलेश यादव ने ये ट्वीट किया कर्नाटक की नई सरकार के लिए..जिसमें अखिलेश यादव बधाई देते हुए कहते हैं कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में श्री @siddaramaiah जी एवं उपमुख्यमंत्री के रूप में श्री @DKShivakumar जी को शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।आशा है नया नेतृत्व नये कर्नाटक का निर्माण करेगा..तो भइया बदलाव की इस क्रोनोलॉजी को समझिए,,कि जब जीत मिलने लगे तो सब बदलने लगते हैं..और कर्नाटक के चुनाव में जिस तरह कांग्रेस का बंपर कम बैक हुआ है..उसने तो मानो सबकुछ चेंज कर दिया..वो हालात बदल गए, जज्बात बदल गए टाइप..अब इसे ऐसे समझिए कि 13 मई को एक ओर कर्नाटक के नतीजे आए तो दूसरी ओर यूपी में उपचुनाव और निकाय चुनाव के नतीजे..जिसके बाद कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव के शब्दों के समीकरण भी बदल गए..कन्नौज में सबसे पहले उन्होंने सशर्त कांग्रेस को समर्थन की बात की तो वो बयान सियासी सुर्खियों में आ गया..

यह भी पढ़ें...

Just one victory changed Akhilesh’s mood, now Akhilesh is sending messages to Congress..!

    follow whatsapp