कानपुर: क्या बंद कमरे में दरोगा ने महिला के साथ की जबरदस्ती? जानें वायरल वीडियो का सच

सुषमा पांडेय

• 05:04 PM • 26 Dec 2022

कानपुर का एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक दरोगा महिला को पकड़े दिखाई दे रहा है. जिले के ककवन इलाके के इस वीडियो के सोशल…

follow google news

कानपुर का एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक दरोगा महिला को पकड़े दिखाई दे रहा है. जिले के ककवन इलाके के इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई तरह के सवाल पुलिस पर उठाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

पॉलिटिकल पार्टीज़ के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो को शेयर कर यूपी पुलिस की लानतमलानत कर रहे हैं. इसे शर्मनाक बेहद शर्मनाक बता रहे हैं. आरोप लगाए जा रहे हैं कि दरोगा घर में घुसकर इस लड़की के साथ जबरदस्ती की कोशिश करता है.

क्या इस वायरल वीडियो की हकीकत..वो हम आपको बताएंगे इस रिपोर्ट में.

ककवन इलाके के विषधन गांव का ये करीब 2 मिनट का वायरल वीडियो है, जिसमें एक कमरे में पुलिसवाला इस लड़की के साथ दिखाई दे रहा है और कमरे के झरोखों से वीडियो बनाते लोग और उनकी आवाज सुनाई दे रही है. जिसमें वीडियो बनाने वाले बार-बार ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि देखो-देखो दरोगा महिला को पकड़े हैं. वो दरोगा पर महिला के साथ कमरा बंद कर जोर जबरदस्ती करने, मारपीट करने का आरोप लगाते सुनाई दे रहे हैं.

वहीं पुलिस इससे उलटा आरोप इस महिला और उसके घर वालों पर लगा रही है. ककवन पुलिस के मुताबिक ये सारा ड्रामा रचा गया केस के सिलसिले में पहुंचे दरोगा को फंसाने के लिए.

पुलिस के मुताबिक मामला लव मैरिज का है, लड़की के घर वालों को रिश्ता मंजूर नहीं था. इसलिए नवविवाहित दंपति ने कोर्ट में अपनी शादी के कागजात दाखिल किए. कोर्ट ने दोनों की शादी को मंजूर कर लिया. दंपति ने कोर्ट को ये भी बताया कि उन्हें लड़की के घर वालों से जान का खतरा है.

वहीं, दूसरी तरफ लड़की के घर वालों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि विवेक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है. लेकिन दोनों बालिग थे इसलिए पुलिस ने इसमें कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की. लड़की के परिवार वालों ने कहा कि लड़की नाबालिग है. वायरल वीडियो में एक जगह महिला भी पुलिसकर्मी को मारती दिखाई देती है.

वहीं, इस वीडियो के एक हिस्से में ये पुलिसवाला वीडियो बना रहे लोगों से ये कहता सुनाई दे रहा है कि तुम लोग जो कर रहे हो गलत कर रहे हो. पुलिसवाला कहता है कि गलत कर रहे हो, वीडियो बना लीजिए लेकिन ये गलत बात है.

वहीं इस वायरल वीडियो के एक हिस्से में लोग ये आरोप लगाते सुनाई दे रहे हैं कि पुलिसकर्मी ने कमरा अंदर से बंद कर रखा है. वो उसे कमरा खोलने की बात करते हैं, तो पुलिसकर्मी कमरा बाहर से बंद होने की बात कहता सुनाई देता है.

तो क्या वाकई में पुलिसकर्मी को फंसाने की कोशिश की गई, क्या वाकई पुलिस की तरफ से पेश की गई कहानी सच है. लेकिन ऐसे में कुछ और सवाल भी उठते हैं. सबसे पहला और बड़ा सवाल ये कि आखिर कैसे पुलिसकर्मी गर्वित त्यागी घर के अंदर पहुंच गए. पुलिसकर्मी कितने पुलिसवालों के साथ उस घर पर पहुंचे थे, बाकी पुलिसवाले कहां गए? ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए पुलिस के पास क्या वाकई कोई प्लान नहीं होता. आखिर क्यों नहीं पुलिस महिला पुलिस के साथ चलती. खैर सवाल कई हैं और ऐसे सवालों और ककवन पुलिस की सफाई पर अब खुद पुलिस कमिश्नर भी सवाल उठाते हुए जांच की बात कर रहे हैं.

कानपुर: सपा विधायक इरफान सोलंकी पर दर्ज हुए 3 और केस, लगा गैंगस्टर एक्ट

    follow whatsapp