उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. शुक्रवार को कानपुर से दिल्ली जा रही राजस्थान नंबर की प्राइवेट डबल डेकर बस कानपुर-इटावा नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में 35 से 40 सवार थे, जिसमें 2 महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
ADVERTISEMENT
जिले के अकबरपुर कोतवाली के मोहम्मदपुर कानपुर-इटावा नेशनल हाईवे औरैया रोड़ पर तेज रफ्तार सवारियों से भरी शताब्दी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस कानपुर से दिल्ली जा रही थी. हादसे के वक्त बस में करीब 35 से 40 सवारियां सवार थीं.
मौके पर आसपास के लोग और राहगीरों ने तुरंत घायलों को निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बस चालक मौके से फरार हो गया. बस में बैठे लोग बस चालक की गलती बता रहे हैं. पुलिस बस ड्राइवर की तलाश कर रही है.
घायलों मे औरैया निवासी घायल पूनम पाल, दूसरी महिला काशीराम आवास औरैया निवासी राखी गौतम और तीसरे व्यक्ती राजन तीनो अस्पताल में भर्ती हैं.
एसडीएम भूमिका यादव ने बताया कि बस कानपुर से दिल्ली जा रही थी, 30 से 40 सवारियां बस में सवार थीं. बस चालक मौके से फरार है. 3 घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जिला अस्पताल में घायलों का इलाज कर रहे डाक्टर श्री प्रकाश ने बताया कि दो महिलाओं सहित 3 लोग भर्ती हैं, उनकी हालत अब ठीक है, इलाज चल रहा है.
इस मामले से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट को खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Kanpur Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखें.
कानपुर सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरने से अब तक 26 की मौत, कई अन्य लोग घायल
ADVERTISEMENT